9 महीने की हुई देवी, बिपाशा ने बेटी की हार्ट सर्जरी के बाद किया बड़ा सेलिब्रेशन

13 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने 12 नवंबर 2022 को खुशखबरी दी थी. इस दिन बिपाशा और करण की बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर का जन्म हुआ था. 

9 महीने की हुई देवी

आज, 13 अगस्त को बिपाशा और करण की बेटी देवी 9 महीने की हो गई है. ऐसे में एक्ट्रेस ने बेटी को वॉरियर प्रिंसेस बताया है.

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हमारी देवी आज 9 महीने की हो गई है. सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया, जो आपने हमारी वॉरियर प्रिंसेस को दीं. दुर्गा दुर्गा. माता दी.'

बिपाशा ने हाल ही में नेहा धूपिया संग इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान बताया था कि उनकी बेटी देवी जन्म के समय वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) समस्या से पीड़ित थीं.

बेटी के बारे में बात करते हुए बिपाशा काफी इमोशनल हुई थीं. उन्होंने नम आंखों के साथ बताया था कि उनकी बेटी के दिल में 2 छेद थे. 

बिपाशा ने बताया कि तीन महीने की होने पर देवी के हार्ट की सर्जरी हुई थी, जो 6 घंटे तक चली थी. बिपाशा ने कहा था, 'किसी भी नॉर्मल माता-पिता की तुलना में हमारी जर्नी काफी अलग रही है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा कुछ किसी भी मां के साथ हो. देवी के जन्म के तीसरे दिन में मुझे पता चला कि हमारी बेटी के दिल में दो छेद हैं.'

'पहले मैंने सोचा था कि मैं इस बारे में नहीं बताऊंगी, लेकिन मैं बता रही हूं, क्योंकि कई मांओं ने इस जर्नी में मेरी मदद की है.' 

बिपाशा ने कहा, 'हमें पता भी नहीं था कि VSD क्या होता है.  यह वेंट्रिकुलर सेप्टल है. हमने इसे अपनी फैमिली के साथ भी डिस्कस नहीं किया था. हम बेटी के जन्म को सेलिब्रेट करना चाहते थे, लेकिन करण और मैं सुन्न हो गए थे.'

'हमें बताया गया था कि हमें हर महीने देवी का स्कैन कराना होगा, ताकि ये पता चल सके कि छेद खुद से ठीक हो रहा है या नहीं. लेकिन छेद बड़ा था, इसलिए हमें बताया गया कि सर्जरी करानी होगी.'

बिपाशा ने रोते हुए कहा, 'आप बहुत उदास महसूस करते हो, क्योंकि अपने बच्चे को ओपन हार्ट सर्जरी में कैसे डाल सकते हो?'

'हम सोचते थे कि अपने आप ठीक हो जाएगा, लेकिन पहले महीने नहीं हुआ, दूसरे महीने भी ठीक नहीं हुआ. तीसरे महीने जब हम स्कैन के लिए गए, सर्जनों से मिले, डॉक्टरों से बात की तब मैं तैयार थी.'

'मुझे पता था कि वो ठीक हो जाएगी और अब वो ठीक है. लेकिन सबसे मुश्किल अपने बच्चे का सही जगह पर सही टाइम पर ऑपरेशन कराने का फैसला था.'

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी की थी. शादी के 6 साल बाद उन्होंने बेटी का स्वागत किया था. देवी को पाकर कपल बेहद खुश है.