1 MAY 2024
Credit: Instagram
इंडस्ट्री के मोस्ट एडोरेबल कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को 8 साल हो चुके हैं.
30 अप्रैल को कपल ने शादी की सालगिरह को धूमधाम से मनाया था. उनकी monkeyversary सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर वायरल है.
सालगिरह के इन खास लम्हों को सेलिब्रेट करने कपल बेटी के साथ वेकेशन पर गया है. वे फॉरेन में समंदर किनारे चिल करते दिखे.
कपल ने कैंडल लाइट डिनर किया. ढेर सारी तस्वीरें और फोटोज क्लिक कराईं. इस दौरान कपल को रोमांटिक होते हुए भी देखा गया.
भले ही उनकी शादी को 8 साल हो गए हैं. लेकिन करण-बिपाशा की केमिस्ट्री आज भी रिफ्रेशिंग और दमदार दिखती है.
फैंस और सेलेब्स ने भी कपल को सालगिरह की ढेरों बधाई दी है. दोनों के हैप्पी मैरिड लाइफ की कामना की है.
करण-बिपाशा कपल गोल्स देते हैं. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी. यहां पर उनकी दोस्ती हुई फिर शादी में रिश्ता बदला.
करण की बिपाशा संग ये तीसरी शादी है. उनका दो बार तलाक हो चुका है. वहीं बिपाशा जॉन अब्राहम, डिनो मोरिया को डेट कर चुकी हैं.
30 अप्रैल 2016 को करण-बिपाशा की शादी हुई. दोनों की 2022 में यानी शादी के 6 साल बाद बेटी हुई. जिसका नाम देवी है.