17 AUG 2025
Photo: Instagram @manisharani002
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं बिहार की मनीषा रानी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. लेकिन उनके दिल में कौन है इसका कोई पता नहीं है.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा का नाम यूं तो एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, विशाल सिंह, टोनी कक्कड़ संग जोड़ा गया लेकिन एक्ट्रेस ने सभी को अपना अच्छा दोस्त बताया.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा कह चुकी हैं कि वो सिंगल हैं. लेकिन आखिर इसकी वजह क्या है, इसका खुलासा भी फिल्मी ज्ञान से बातचीत में कर दिया.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा का भाई रोहित अक्सर उनके साथ ही हर शूट या काम पर जाता है. एक्ट्रेस ने सीधे शब्दों में कहा कि इसी वजह से बॉयफ्रेंड नहीं बन पा रहा है.
Photo: Instagram @manisharani002
रोहित बहन के लिए कितने प्रोटेक्टिव हैं और कैसे ख्याल रखते हैं के सवाल पर कहते हैं- हम हमेशा समझाते रहते हैं कहीं भी जाती हैं, शूट पर भी जाती हैं, तो हम साथ में ही रहते हैं.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा भाई की इन बातों को सुनते ही कहती हैं- यही वजह है कि मनीषा रानी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं बन पा रहा है. हर जगह ये साथ में ही रहता है.
Photo: Instagram @manisharani002
फिर इसे मजाक बताते हुए आगे कहती हैं- जैसे रोहित का कहना है कि हमेशा वो मेरे साथ ही रहता है तो उसको पता है कि दीदी के साथ तो मैं हूं ही. कौन क्या कर लेगा फिर?
Photo: Instagram @manisharani002
भाई-बहन का ये प्यार और मस्तीभरी बातें फैंस को भी पसंद आ रही हैं. वो कमेंट कर लिख रहे हैं कि मनीषा दिल की बेहद साफ हैं. कितनी समझ है दोनों में.
Photo: Instagram @manisharani002