2 July 2025
Credit: Manisha Rani
सालों की मेहनत के बाद बिहार की मनीषा रानी हीरोइन बन गई हैं. उनका शो 'हाले दिल' काफी पसंद किया जा रहा है.
मनीषा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पोस्ट से फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पावरफुल वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में वो लगातार आ रही मौत की खबरों से परेशान दिखीं. मनीषा जहां भी जातीं उन्हें कोई ना कोई बुरी खबर सुनाई देती.
प्लेन क्रैश, कार एक्सीडेंट और AC ऑन करते हुए घरों में आग लगने वाली खबरों से मनीषा टूट जाती हैं. वो रूम में खुद को लॉक करके फूट-फूटकर रोने लगती हैं. कहती हैं कि 'मुझे मरना नहीं है.'
मनीषा के चेहरे पर मौत का खौफ दिखा. उन्हें रोता-बिलखता देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएं. लेकिन वीडियो के अंत में उन्होंने लाइफ को लेकर एक खूबसूरत मैसेज दिया.
मनीषा कहती हैं कि 'हमें मौत से नहीं डरना चाहिए. डर-डर के जीने से डरना चाहिए. मौत वक्त या जगह देखकर नहीं आती. ये तकदीर का खेल है, जिसे हम नहीं बदल सकते.'
'इसलिए हर पल खुशी से जियो, खुल के जियो, घूमो, सबको प्यार करो और वो सारी चीजें करो जो तुम करना चाहते हो. ताकि अगर कल अचानक से मौत आ भी जाए, तो अफसोस ना हो.'
आगे वो कहती हैं कि 'लोग कहते हैं कि एक जिंदगी जीने के लिए काफी नहीं है, लेकिन अगर आप इसे दिल से जीएं, मन भर जीएं, तो ये काफी है.'
खूबसूरत मैसेज के साथ वीडियो शेयर करने के लिए फैन्स मनीषा की तारीफ कर रहे हैं.