TV हीरो के प्यार में बिहार की मनीषा! कैमरे पर कहा I Love You, मिला ये जवाब

19 June 2024

Credit: Instagram 

बिहार की मनीषा रानी अब मुंबई की क्वीन बन चुकी हैं. रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियो में धमाल मचाने के बाद उन्होंने हाले दिल शो से एक्टिंग डेब्यू किया है.

किसके प्यार में मनीषा? 

मनीषा की फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. उनके मस्त-मौला अंदाज को फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. 

एक इंटरव्यू के वो ऋत्विक धनजानी संग एक प्रैंक करती नजर आईं. मनीषा, ऋत्विक को फोन करके कहती हैं कि आई लव यू. 

उधर से ऋत्विक कहते हैं कि ओ यारा. आई लव यू टू मेरे बच्चे. मनीषा बात घुमाते हुए कहती हैं कि मैं आपको बहुत मिस कर रही थी.

मैंने सोचा कि आई मिस यू तो कोई भी बोल देता है. इसलिए मैं आई लव यू ही बोल देती हूं. चलो कोई नहीं. कभी मिलेंगे, तो भगवान ने चाहा तो कुछ ना कुछ तो हो ही जाएगा. 

इतना कहकर वो हंसने लगती हैं और ऋत्विक भी हंसी नहीं रोक पाते हैं. 

फैन्स को मनीषा का ये मस्तीभरा अंदाज खूब पसंद आ रहा है. वहीं ऋत्विक ने जिस तरह उनके आई लव यू का जवाब दिया, वो फैन्स का दिल जीत ले गया.