16 Apr 2025
Credit: Instagram
'बिग बॉस' इंडिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर रियलिटी शो है. शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बिग बॉस ने कई लोगों के करियर को बनाया है.
लेकिन अब बिग बॉस के फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है. शो को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि बिग बॉस बंद हो सकता है.
कहा जा रहा है कि शो के प्रोड्यूसर्स ने बिग बॉस के अगले सीजन यानी बीबी19 को प्रोड्यूस करने से साफ इनकार कर दिया है. इसकी वजह बीते कुछ सालों से शो की गिरती टीआरपी को बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Endemol Shine India ने शो के अपकमिंग सीजन BB19 को बनाने से बैकआउट कर लिया है और कलर्स टीवी के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है.
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 18 की टीआरपी काफी कम रही थी, जिस वजह से Endemol Shine India को अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, Endemol Shine India ने ये भी कहा था कि शो में कुछ कंटेस्टेंट्स के प्रति बायस्ड जजमेंट की गई, जो उनकी कम्युनिटी के खिलाफ है. इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट से बैकआउट करने का फैसला किया है.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस को बनाने और प्रोड्यूस करने के राइट्स Endemol Shine India के पास हैं. अगर वो शो से किनारा करते हैं तो फिर बिग बॉस दूसरे चैनल सोनी टीवी पर आ सकता है.
हालांकि, इन सभी वायरल खबरों पर अभी तक मेकर्स या कलर्स का कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. इसलिए हम शो के बंद होने की पुष्टि नहीं करते हैं.
वहीं, जब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट चाहत पांडे से शो के बंद होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता...इस बारे में मुझ कोई भी खबर नहीं है.
चाहत आगे बोलीं- मुझे नहीं लगता कि बिग बॉस कभी बंद हो सकता है. जो भी चल रहा है सब ठीक हो जाएगा.
बिग बॉस के बंद होने को लेकर यूं तो कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. लेकिन वायरल रिपोर्ट्स ने शो के फैंस को दुखी कर दिया है. अब मेकर्स इन खबरों पर कब चुप्पी तोड़ते हैं ये देखने वाली बात होगी.