सड़कों पर बांटे पम्पलेट, वेटर की जॉब की, बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी

25 JULY

Credit: Instagram

टीवी के पॉपुलर एक्टर साई केतन राव इन दिनों बिग बॉस के घर में अपना गेम खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी को शेयर किया.

साई की जर्नी

साई ने टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है, इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. 

साई ने बताया कि शुरुआती में वो वेटर रह चुके हैं, वो रैपर नेजी से बात करते दिखे. इससे पहले बता चुके हैं कि वो विज्ञापनों के पम्पलेट बांटा करते थे.

साई ने कहा- मैंने रेस्टोरेंट में भी काम किया है. मैं वहां कैशियर और वेटर था. कॉलेज के टाइम पर करता था. 

जब ने नेजी ने पूछा कि फिर एक्टिंग का कैसे सोचा तो साई बोले- फिर मैंने बीए किया पार्ट टाइम, उसके साथ एक्टिंग भी मैंने शुरू की. 

फिल्म स्कूल जॉइन किया था. अपने हर ऑफ पर जाकर ऑडिशन देता था. सिलेक्शन नहीं होता था लेकिन ट्राय करता था. 

फिर एक सीरियल मिला, लीड या सेकेंड लीड तो नहीं बोल सकते उसको हीरोइन के भाई का रोल मिला. पुलिस ऑफिसर था. 

इसके बाद फिर कोशिश की मैंने फिल्मों में ट्राय किया, वेब सीरीज मिली मुझे, वहां से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

बता दें, साई मेहंदी है रचने वाली में राघव राव और चाश्नी में रौनक बब्बर का रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं.