दुल्हन बनी बिग बॉस फेम एक्ट्रेस, गुपचुप किया निकाह, जश्न में नाची बहन, कौन है शौहर?

22 AUG 2025

Photo: Instagram @sabakhan_ks

बधाई हो! बिग बॉस 12 में दिखीं एक्ट्रेस सबा खान ने गुडन्यूज दी है. उन्होंने गुपचुप निकाह कर लिया है. सबा ने शादी की झलक दिखाई है.

दुल्हन बनीं सबा खान

Photo: Instagram @sabakhan_ks

सबा ने इंस्टा पर अपने निकाह की ड्रीमी फोटोज साझा की हैं. लाल लहंगे में दुल्हन बनीं सबा खूबसूरत लगी हैं.

Photo: Instagram @sabakhan_ks

कैप्शन में सबा ने लिखा- कुछ दुआएं तब तक गुपचुप रखी जाती हैं, जब तक आपका दिल इसके लिए तैयार ना हो.

Photo: Instagram @sabakhan_ks

आज विश्वास और आभार के साथ मैं अपनी निकाह जर्नी आपके साथ शेयर करती हूं. जिस लड़की को आपने सपोर्ट किया, बिग बॉस में प्यार दिया, उसने लाइफ के नए चैप्टर में कदम रखा है.

Photo: Instagram @sabakhan_ks

आप सबका आशीर्वाद और दुआएं चाहिए. क्योंकि मैंने निकाह के खूबसूरत सफर को शुरू कर लिया है. #SabawedsWaseem. सबा के पति का नाम वसीम है.

Photo: Instagram @sabakhan_ks

फैंस और सेलेब्स सबा को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. उनकी बहन सोमी खान और पति आदिल खान दुर्रानी भी निकाह में शामिल हुए थे.

Photo: Instagram @sabakhan_ks

सबा और वसीम की फोटोज को देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है. एक तस्वीर में वसीम अपनी दुल्हनिया सबा को प्यार से निहारते हुए दिखे.

Photo: Instagram @sabakhan_ks

सोमी ने बहन सबा की शादी में जमकर डांस किया. वो रेड साड़ी में स्टनिंग लगीं. उनके पति आदिल व्हाइट शेरवानी में हैंडसम दिखे.

Photo: Instagram @sabakhan_ks

सबा के पति को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वर्कफ्रंट पर सबा कई म्यूजिक वीडियो में दिखी हैं. वो एंटरप्रन्योर भी हैं.

Photo: Instagram @sabakhan_ks