फोटोज- इंस्टाग्राम
बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर्स ने गर्दा उड़ा रखा है. टीवी सितारों को यूट्यूबर्स ने कड़ी टक्कर दे रखी है.
यूट्यूबर्स के सामने टीवी के फेमस चेहरे कहीं टिक नहीं रहे. अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव सब पर भारी पड़ रहे हैं.
अभिषेक और एल्विश ने शो को एंटरटेनिंग बना रखा है, वरना तो सोए हुए सेलेब्स शो में शुरुआत से बोरियत ही फैला रहे हैं.
अविनाश सचदेवा, फलक नाज, जिया शंकर पहले दिन से वीक गेम खेल रहे हैं. कुछ और भी बोरिंग खिलाड़ी थे, जिनका पत्ता साफ हो चुका है.
इन सोए हुए खिलाड़ियों को कई बार जगाने की कोशिश हुई. पर ना मेकर्स, ना सलमान खान इन्हें सही ट्रैक पर ला पाएं हैं.
बीबी ओटीटी सीजन की जान अभिषेक और एल्विश हैं. टास्क हो या फन एलिमेंट, जब भी दोनों स्क्रीन पर आते हैं छा जाते हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 की लाज इन दोनों यूट्यूबर्स ने बचा रखी है. उनका ब्रो-कोड फैंस के बीच हिट है.
टीवी एक्टर्स खुलकर गेम नहीं खेल रहे. अपनी इमेज को लेकर कॉन्शियस हैं. पर यूट्यूबर्स के साथ ये मसला नहीं है.
अभिषेक-एल्विश शो के TRP बूस्टर हैं. एक और यूट्यूबर घर में हैं आशिका भाटिया, जो कि बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं कर पाई हैं.