जानिए, कौन हैं बिग बॉस OTT विनर दिव्या अग्रवाल

Pic Credit: divyaagarwal_official/Instagram 19th September 2021 By: Meenakshi Tyagi

8 अगस्त को शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी कल रात यानी 18 सितंबर को खत्म हो गया है.

इस बार सलमान खान की जगह पर बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था. 

शो को अपनी पहली विनर मिल गई हैं.

सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़कर दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. 

आइए जानते हैं बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल से जुड़ी कुछ बातें. 

दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत MTV के डेटिंग शो Splitsvilla से की थी.

इसके बाद दिव्या ने एस ऑफ स्पेस में भी पार्टिसिपेट किया था और इस शो में भी दिव्या ने विनर का खिताब अपने नाम कर लिया था.

दिव्या एक एक्ट्रेस, मॉडल और कोरियोग्राफर भी हैं.

दिव्या मिस नवी मुंबई का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. 

बेबाक और बिंदास दिव्या यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. इसलिए उन्हें यूथ आइकन भी माना जाता है. 

रियल लाइफ में दिव्या अग्रवाल बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं. 

बिग बॉस ओटीटी में भी दिव्या के स्टाइल और फैशन सेंस को काफी पसंद किया गया है. 

बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो शो में कुल 13 लोगों ने पार्टिसिपेट किया था. 

बिग बॉस के टॉप 3 में तीन कंटेस्टेंट्स दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी पहुंचे थे. 

जिसमें दिव्या बाजी मारकर शो की विनर बन गईं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...