उर्फी जावेद आजकल अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से लगातार चर्चा का विषय बनती नजर आ रही हैं.
हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया. पैपराजी के कैमरों में एक बार फिर इनका अजीब फैशन सेंस कैद हुआ.
उर्फी ने ब्लू रिप्ड जीन्स पहनी थी जो दिखने में काफी अजीब स्टाइल की थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा पहना था.
उर्फी ने बालों को बांधा हुआ था, साथ ही न्यूड मेकअप किया हुआ था. बता दें कि उर्फी जावेद अपने कपड़े खुद ही स्टाइल करती हैं.
कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. हालांकि, समय-समय पर उर्फी भी इन्हें मुंहतोड़ जवाब देती रहती हैं.
उर्फी के मुताबिक, लास्ट मोमेंट पर उनके डिजाइनर ने उन्हें धोखा दे दिया और अब वह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए अपनी ड्रेस खुद सिल रही हैं.
उर्फी ने कहा था "मैं बस वही पहनती हूं जो मुझे पहनना पसंद है. मैं नहीं जानती कि किस बात पर क्या तमाशा बन जाएगा या क्या होगा."
एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपने साथ एक वेब सीरीज की शूटिंग के वक्त हुए दुर्व्यवहार के बारे में खुलासा किया है.
उर्फी जावेद ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उनके को-स्टार को एक्ट्रेस की सहमति के बिना उनकी बॉडी टच करने के लिए कहा था.
एक्ट्रेस ने बताया कि शूट के दौरान उन्हें सिर्फ ब्रा में रहने के लिए कहा गया. जब उर्फी ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया.
उर्फी जावेद से कहा गया कि अगर उन्होंने शूट नहीं किया तो कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन करने के हिसाब से उन्हें 40 लाख रुपये का फाइन देना होगा.
उर्फी ने कहा कि उनके पास इतनी रकम नहीं थी. वह बिल्कुल कन्फर्टेबल नहीं थीं. वह सिर्फ ब्रा में थीं और उन्हें ना चाहते हुए शूट करना पड़ा.
एक्ट्रेस के मुताबिक, वह डिप्रेशन में चली गई थीं और अगले दिन शूट पर भी नहीं गई थीं. उनके मन में सुसाइड करने के खयाल आ रहे थे.
उर्फी 2021 में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया. वे शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट्स थीं.
Urfi javed backless video
एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपने बोल्ड आउटफिट्स से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं.
urfi javed video
इससे पहले, पहले उर्फी को एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया.
उर्फी ने जैकेट और जींस पहनी थी. उर्फी की जैकेट फ्रंट से इतनी छोटी थी कि उनकी ब्रा दिख रही थी.
उर्फी एक बार फिर एयरपोर्ट पर क्रॉप टॉप और पैंट्स पहने नजर आईं. उर्फी ने अपनी पैंट का बटन खुला छोड़ा हुआ था.
इन सब के बाद उर्फी मोजे से बनी ब्रा में नजर आईं.
उर्फी सिर पर दुपट्टा लिए बैकलेस गोल्डन ड्रेस में भी नजर आईं.
उर्फी एक होटल में ब्लू बैकलेस ड्रेस पहन बैठी नजर आईं जिसमें उनकी पीठ पर कई निशान दिख रहे थे.
उर्फी जावेद को ट्रोल करने वाले उनको हिजाब और नकाब देने की बात कर रहे थे.
उर्फी ने लिखा- "मुझे ट्रोल और टारगेट सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मैं मुसलमान हूं?"
उर्फी के मुताबिक, ''चाहे मैं बिकिनी पहनूं या सलवार सूट, लोग घटिया कमेंट्स करते ही हैं. ''
उर्फी बोलीं, '' मैं लखनऊ में एक रूढ़िवादी परिवार से हूं. लेकिन तब भी हमारे यहां पर मेरे कपड़े कभी मुद्दा नहीं रहे.''
बिग बॉस ओटीटी से पहले हफ्ते में ही बाहर होने वाली उर्फी जावेद रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं.
उर्फी अपने कपड़ों को लेकर कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद उर्फी ने किया था.