बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
उर्फी ज्यादातर अपने बोल्ड लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं.
इस बार फिर उर्फी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह क्रीम कलर की साटन सिल्क ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
फुल मेकअप के साथ गोल्डन इयररिंग्स पहने उर्फी काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
हाल ही में उर्फी ने एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें वह 'टिप-टिप बरसा पानी' सॉन्ग पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
उर्फी 'टिप-टिप बरसा पानी' लुक में जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.
येलो साड़ी और भीगे बालों में उर्फी काफी हॉट लग रही हैं.
उर्फी का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो शुरू होता है उर्फी के शोल्डर से, जिसमें वो अपनी ब्रालेट का स्ट्रैप ऊपर करती हुई नजर आ रही हैं.
इसके बाद उर्फी अपने ईयररिंग्स को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे में देखकर पोज देते हुए कैटवॉक करते हुए दिखाई दे रही हैं.
उर्फी पूरे वीडियो में अपनी खूबसूरत ड्रेस को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. वीडियो के बैकग्राउड में 'कोई शहरी बाबू...' सॉन्ग चल रहा है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने पिंक लिबास में भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी. एक्ट्रेस का यूनिक आउटफिट देखने लायक था.
उर्फी पंखों से बनी मिनी ड्रेस में नजर आई थीं. गौर करें तो आपको उनकी पूरी ड्रेस सिर्फ पंखों से बनी नजर आएगी.
इंस्टाग्राम पर उनका बैकलेस ड्रेसिंग सेंस हमेशा चर्चा में रहता है.
पिछले कुछ समय में उनका झुकाव बैकलेस ड्रेसेज की ओर ज्यादा देखने को मिला है.
कभी उर्फी शॉर्ट ड्रेस पर बैकलेस स्टाइलिंग कैरी करती है, तो कभी बेसिक जींस व टॉप में बैकलेस ट्राई करती हैं.
इन ग्लैमरस तस्वीरों के साथ-साथ उर्फी के मजेदार कैप्शन भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.
उर्फी कई बार तो विवादों में भी फंस चुकी हैं. हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि उनको इन विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
उर्फी हाल ही में ब्लू रिप्ड जीन्स में स्पॉट हुईं, जो दिखने में काफी अजीब स्टाइल की थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा पहनी थी.
कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. हालांकि, समय-समय पर उर्फी भी इन्हें मुंहतोड़ जवाब देती रहती हैं.
उर्फी ने कहा था "मैं बस वही पहनती हूं जो मुझे पहनना पसंद है. मैं नहीं जानती कि किस बात पर क्या तमाशा बन जाएगा या क्या होगा."
उर्फी 2021 में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया. वे शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट्स थीं.