By: Meenakshi Tyagi Pic Credit:  Instagram 15th November 2021

येलो ड्रेस में उर्फी जावेद ने बिखेरा हुस्न का जलवा 

उर्फी जावेद अपने बोल्ड और सिजलिंग फैशन च्वॉइस से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की स्टाइलिश डीवा बन चुकी हैं. 

उर्फी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए और स्टनिंग लुक्स की तस्वीरें शेयर की हैं. 

नई तस्वीरों में उर्फी येलो कलर के डीप कट नेकलाइन वाली यूनीक शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उर्फी की ड्रेस में शॉर्ट्स और ब्लेजर अटैच है. 

उर्फी ने अपने इस बॉस लेडी लुक को ट्रेंडी चोकर नेकपीस और पेंडेंट के साथ टीम अप किया है. उर्फी इस लुक में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. 

हाल ही में उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बैकलेस ड्रेस की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह कॉकटेल इंजॉय करतीं नजर आ रही हैं. 

रेड कलर की बैकलेस टॉप और मैचिंग मिनी स्कर्ट में उर्फी का बोल्ड लुक देखने लायक है.

उर्फी की बेकलेस टॉप वाली तस्वीरें खूब कमेंट्स के साथ सुर्खियां बटोरती हैं.

इससे पहले भी उर्फी बेकलेस ड्रेसेस में फोटोशूट करवा चुकी हैं. 

फुल मेकअप के साथ गोल्डन इयररिंग्स पहने उर्फी काफी ग्लैमरस लग रही हैं. 

इंस्टाग्राम पर उनका बैकलेस ड्रेसिंग सेंस हमेशा चर्चा में रहता है. 

पिछले कुछ समय में उनका झुकाव बैकलेस ड्रेसेज की ओर ज्यादा देखने को मिला है. 

कभी उर्फी शॉर्ट ड्रेस पर बैकलेस स्टाइलिंग कैरी करती है, तो कभी बेसिक जींस व टॉप में बैकलेस ट्राई करती हैं. 

उर्फी कई बार तो विवादों में भी फंस चुकी हैं. हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि उनको इन विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

कुछ दिनों पहले उर्फी ब्लू रिप्ड जीन्स में स्पॉट हुईं, जो दिखने में काफी अजीब स्टाइल की थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा पहनी थी. 

कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. हालांकि, समय-समय पर उर्फी भी इन्हें मुंहतोड़ जवाब देती रहती हैं.

उर्फी ने कहा था "मैं बस वही पहनती हूं जो मुझे पहनना पसंद है. मैं नहीं जानती कि किस बात पर क्या तमाशा बन जाएगा या क्या होगा." 

उर्फी 2021 में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया. वे शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट्स थीं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...