एक्ट्रेस और इंस्टाग्रामर उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में उर्फी एक बार फिर अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आईं.
उर्फी मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की स्लिप ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें कमर पर कॉलर कट के साथ स्लिट थी.
उर्फी की इस ड्रेस को देखकर यूजर्स भड़क उठे.
यूजर्स का कहना है कि ये कपड़ पहनती ही क्यों है यार. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उर्फी जावेद यूजर्स के निशाने पर आई हों.
इससे पहले भी वह अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. हालांकि, उर्फी को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में उर्फी ने कहा था कि अगर उन्हें पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वह एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जाती.
उर्फी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लोग उनके बारे में बात करने की बजाय बस आउटफिट्स के बारे में ही बात करते हैं.
इन सब के बाद उर्फी मोजे से बनी ब्रा में नजर आईं.
उर्फी सिर पर दुपट्टा लिए बैकलेस गोल्डन ड्रेस में भी नजर आईं.
उर्फी एक होटल में ब्लू बैकलेस ड्रेस पहन बैठी नजर आईं जिसमें उनकी पीठ पर कई निशान दिख रहे थे.
उर्फी ने यह फोटो शेयर कर लिखा कि वो इन्हें एडिट कर सकती थी पर वो ऐसा करना नहीं चाहती.
उर्फी जावेद को ट्रोल करने वाले उनको हिजाब और नकाब देने की बात कर रहे थे.
उर्फी ने सोशल मीडिया पर इस ट्रोलिंग को अपने धर्म से जोड़ दिया था.
उर्फी ने लिखा- "मुझे ट्रोल और टारगेट सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मैं मुसलमान हूं?"
उर्फी ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा- मेरे कपड़ों से ज्यादा भी मैं कुछ हूं. क्यों लोग मेरे बारे में बात नहीं करते?
उर्फी के मुताबिक, ''चाहे मैं बिकिनी पहनूं या सलवार सूट, लोग घटिया कमेंट्स करते ही हैं. ''
उर्फी बोलीं, '' मैं लखनऊ में एक रूढ़िवादी परिवार से हूं. लेकिन तब भी हमारे यहां पर मेरे कपड़े कभी मुद्दा नहीं रहे.''
बिग बॉस ओटीटी से पहले हफ्ते में ही बाहर होने वाली उर्फी जावेद रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं.
उर्फी अपने कपड़ों को लेकर कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद उर्फी ने किया था.