8 APR
Credit: Instagram
पौलमी दास ने बिग बॉस ओटीटी 3 में अपने ग्लैमर का तड़का लगाया था. एक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए फेमस है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने लेस्बियन एनकाउंटर का जिक्र किया. बताया कैसे उन्होंने अपने लेस्बियन ना होने की गारंटी पाई.
फिल्मीबीट संग बातचीत में पौलमी ने बताया उन्होंने एक लड़की को किस किया था. ऐसा करने की वजह उन्होंने बताई.
वो कहती हैं- मैंने एक लड़की को किस किया था. बस ये श्योर करने के लिए कहीं मैं लेस्बियन तो नहीं हूं. आपको ये पता होना चाहिए.
वो लड़की थी कोई. जब मैंने उसे किस किया तो मालूम पड़ा कि नहीं मैं लेस्बियन नहीं हूं. वो लड़की भी लेस्बियन नहीं थी.
हम दोनों शायद एक्सप्लोर कर रहे थे. मैं तब बहुत यंग थी. एक्ट्रेस ने उस लड़की की पहचान नहीं बताई.
वर्कफ्रंट पर पौलमी ने शो सुहानी सी एक लड़की, कार्तिक पूर्णिमा, नागिन 6 में काम किया है. वो बीबी ओटीटी 3 में नजर आईं.
रियलिटी शो से वो जल्द ही एलिमिनेट हो गई थीं. उनकी जर्नी खास नहीं रही. बीबी ओटीटी 3 के बाद से वो किसी शो में नहीं दिखी हैं.