08 Aug 2025
Photo: Instagram @manisharani002
'बिग बॉस' ओटीटी फेम मनीषा रानी आज फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उनका स्टारडम इन दिनों अपने चर्म पर है. एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी हैं.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा आज बहुत पॉपुलर हैं, मगर उनकी ये सक्सेस इतनी आसानी से उन्हें नहीं मिली. एक्ट्रेस का बचपन काफी स्ट्रगल में बीता है. उनके पिता ने उन्हें और उनके भाई को बड़ा करने में काफी मेहनत की है.
Photo: Instagram @manisharani002
हाल ही में मनीषा ने बताया कि उन्होंने अपने छोटे भाई की पढ़ाई की खातिर अपनी पढ़ाई की कुर्बानी दी थी. उनके पिता सभी बच्चों को प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा सकते थे.
Photo: Instagram @manisharani002
इसलिए मनीषा सरकारी स्कूल में पढ़ी थीं. Instant Bollywood संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'हम 7वीं तक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े हैं और फिर सरकारी स्कूल में चली गई.'
Photo: Instagram @manisharani002
'लेकिन हमने अपने भाई को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया. उसके लिए सबकुछ किया. रोहित को खूब पढ़ाया-लिखाया. मगर मैंने अपनी पढ़ाई से समझौता किया. कह सकते हैं कि मैंने अपने भाई के लिए अपनी पढ़ाई की कुर्बानी दी है.'
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा आगे मजाक में कहती हैं कि उन्हें अपने टैलेंट पर पूरा भरोसा था कि वो रील्स बनाकर भी फेमस हो सकती हैं. इसलिए सभी ने ये फैसला किया कि उनके छोटे भाई रोहित को अच्छे से पढ़ाया जाए.
Photo: Instagram @manisharani002
बात करें मनीषा की सक्सेस की, तो हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना खुद का घर खरीदा है जिसे वो पूरा रेनोवेट करा रही हैं. मनीषा अपने घर से जुड़ी हर अपडेट भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Photo: Instagram @manisharani002