07 March, 2022

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का हुआ ब्रेकअप?

बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल इस वक्त अपने निजी जीवन की वजह से चर्चा में हैं.

Pic credit: divyaagarwal_official

दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है.

Pic credit: divyaagarwal_official

दिव्या अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में थीं.

Pic credit: divyaagarwal_official

इन दोनों के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को सकते में डाल दिया है.

Pic credit: divyaagarwal_official

इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए दिव्या अग्रवाल ने लिखा, वरुण सूद के किरदार के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है.

Pic credit: divyaagarwal_official

 ये रिश्ता वरुण सूद के करेक्टर की वजह से नहीं टूटा है. ये फैसला मेरा है. मैं अब अकेले रहना चाहती हूं.

Pic credit: divyaagarwal_official

किसी को भी हमारे बारे में बकवास बातें करने का हक नहीं है.

Pic credit: divyaagarwal_official

वहीं दिव्या ने वरुण के लिए लिखा-हर एक चीज के लिए तुम्हारा शुक्रिया वरुण सूद, हम दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे.

Pic credit: divyaagarwal_official
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More