आकांक्षा पुरी की बिग बॉस जर्नी पर काफी हंगामा हुआ है. उनका जैद हदीद को Kiss करना कईयों को नागवार गुजरा.
आकांक्षा के Kiss पर बवाल
मेकर्स ने जैद-आकांक्षा के लिपलॉक को TRP के लिए खूब भुनाया, लेकिन वीकेंड का वार में आकांक्षा को शो से बाहर का रास्ता दिखाया.
एक्ट्रेस को शो से निकलने का दुख है. लेकिन नेशनल टेलीविजन पर जैद को Kiss करने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
पिंकविला से बातचीत में आकांक्षा ने अपने पेरेंट्स के रिएक्शन के बारे में बताया. वो कहती हैं उनके पेरेंट्स इसे लेकर काफी कूल थे.
आकांक्षा ने कहा- वो मुझे बतौर पर्सन और आर्टिस्ट जानते हैं. मैं वेब शोज में ऐसे सीन्स के लिए मां की इजाजत नहीं लेती हूं.
मैं एक मैच्योर इंसान हूं. ये मेरा काम है. इसमें कुछ भी पर्सनल नहीं था. मैंने अपने पति, लवर को टीवी पर Kiss नहीं किया था. ना ही उसे बेडरूम के अंदर लेकर गई. ये बस टास्क था.
जैद से फ्यूचर में मिलने के सवाल पर आकांक्षा बोलीं- अगर वो मुझसे मिलना चाहेंगे तो मैं जरूर मिलूंगी.
एक टास्क के दौरान जैद और आकांक्षा ने Kiss किया था. हालांकि सलमान ने इसका सपोर्ट नहीं किया.
वीकेंड का वार में सलमान खान ने जैद-आकांक्षा की इस हरकत पर माफी मांगी थी. दोनों को फटकार भी लगाई थी.