बिग बॉस ओटीटी में फैमिली वीक की शुरुआत हो चुकी है. घरवालों को देख सभी की आंखें नम हो गई हैं.
रो पड़े बिग बॉस के घरवाले
शो के प्रोमो सामने आए हैं जिनमें अपने पेरेंट्स से मिलने के बाद कंटेस्टेंट्स फूट-फूटकर रोते दिखे.
जैद को सबसे पहले बिग बॉस ने उनकी बेटी से वीडियो कॉल कर सरप्राइज किया. बेटी को स्क्रीन पर देखकर जैद के आंसू बहने लगे.
जैद की खुशी का ठिकाना नहीं था. जैद को देख बाकी घरवाले भी रोने लगे. फिर बारी-बारी सबको परिवार का प्यार मिला.
अविनाश अपनी मां को देख रोने लगे. मां के सामने अविनाश ने मनीषा रानी के साथ डांस किया.
अभिषेक मल्हान अपनी मां को देखते ही उनके गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे. उनकी मां ने सभी घरवालों को प्यार दिया.
बिहार की मनीषा रानी के पापा शो में आए. उन्हें देखते ही मनीषा रोने लगीं. उन्होंने पापा को दाढ़ी बढ़ाने, शेव ना करने पर टोका.
जिया की मां ने बीबी हाउस में एंट्री मारी. दोनों एक दूसरे के गले लगकर रोने लगीं. उनकी मां उन्हें ना रोने की सलाह देती हैं.
घरवालों से मुलाकात की ये इमोशनल जर्नी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. पूजा भट्ट से मिलने उनके पिता महेश भट्ट बीबी हाउस में गए.
शो खत्म होने में बस 2 हफ्तों का वक्त बचा है. देखना होगा इस सीजन कौन शो का विनर बनेगा.