हमदर्दी पाने के लिए काटी कलाई, खुद को पहुंचाया नुकसान, एक्टर का शॉकिंग खुलासा

29 JAN 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से डेब्यू करने वाले प्रतीक सहजपाल ने अपनी लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं. 

टॉक्सिक हैं प्रतीक 

प्रतीक ने बताया कि वो बेहद टॉक्सिक रहे हैं और अपने आप को हद से ज्यादा नुकसान पहुंचा चुके हैं.

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में प्रतीक ने कहा- मैं हमेशा से अपने किसी भी रिलेशनशिप में टॉक्सिक रहा हूं. इसलिए अब कोई नया रिश्ता नहीं बनाना चाहता हूं. 

मेरा तरीका बहुत पहले स्कूल के दिनों से ही शुरू हो चुका था. जब मैं दूसरी या चौथी क्लास में था. 

उन दिनों में डेटिंग का मतलब होता था, अपनी क्रश को इम्प्रेस करने के लिए किसी भी हद तक चले जाना. 

एक दोस्त ने मुझे कहा- क्रश को प्यार दिखाने के लिए कलाई काट ले. मैं थोड़ा हिचका लेकिन हमदर्दी पाने के लिए थोड़ी सी कलाई काट ली.

प्रतीक ने कहा- मैं सिंगल हूं और ऐसे ही रहना चाहता हूं. मैं अपने प्यार की तलब ऑन-स्क्रीन पूरी कर लेता हूं. मैंने हमेशा रिश्तों में बुरा ही किया है. 

एक ब्रेकअप के दौरान मुझे लगा रोना सही रहेगा तो मैंने ग्लिसरीन लगाकर आंसू बहाए, जबकि मैं दुखी नहीं था. और सब खत्म कर दिया. 

प्रतीक की 22 जनवरी को 'जब मिला तू' सीरीज जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है. इसमें उनके साथ मोहसिन खान भी हैं.