BB: आकांक्षा-जैद का Liplock देख भड़के यूजर्स, बताया चीप शो, सलमान लगाएंगे क्लास?

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 ट्रोल हो रहा है. आकांक्षा पुरी और जैद हदीद के किसिंग वीडियो पर लोगों का गुस्सा बरपा है. यूजर्स ने इसे चीप बताया. 

ट्रोल हुआ सलमान का शो

शो में एक टास्क के दौरान आकांक्षा पुरी ने जैद हदीद को kiss किया है. 30 सेकंड तक कैमरे के सामने दोनों की पैशनेट kiss चलती रही.

इस दौरान घरवाले काफी अनकंफर्टेबल थे. पूजा भट्ट ने अपना माथा पकड़ लिया था. 30 सेकंड पूरे होने के बाद उन्होंने जैद-आकांक्षा को बस करने को कहा.

सोशल मीडिया पर किसिंग सीन को ट्रोल किया जा रहा है. जैद और आकांक्षा के अलावा अविनाश सचदेवा भी ट्रोल हो रहे हैं. अविनाश ने ही किसिंग टास्क दिया था.

यूजर्स का कहना है बिग बॉस में कबसे ऐसे टास्क दिए जाने लगे हैं. दूसरे ने लिखा- सलमान के शो में ये क्या हो रहा है? अब ऐसा ही चीप कंटेंट देखने को मिलेगा क्या?

लोगों ने बिग बॉस को चीप-वल्गर बता दिया है. मेकर्स ट्रोल हो रहे हैं. कुछ यूजर्स ने रियलिटी शो को एडल्ट शो का टैग दे दिया है. 

पिछले बीबी ओटीटी सीजन में रिद्धिमा और नेहा भसीन ने लिप किस किया था. तब भी शो ट्रोल हुआ था. मगर इस बार सारी लिमिट क्रॉस हो गई है.

शख्स ने लिखा- मेकर्स टीआरपी के लिए इतना गिर गए हैं कि कैमरे पर किसिंग दिखाई जा रही है. सलमान घरवालों से लिमिट क्रॉस करने की बात कह रहे हैं.

वैसे इससे पहले कभी बिग बॉस का कंटेंट इतना बोल्ड नहीं हुआ है. फैंस को वीकेंड का वार में सलमान खान के रिएक्शन का इंतजार है.