3 Aug 2024
Credit: Sana Makbul
'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर सना मकबूल डबल सेलिब्रेट कर रही हैं. ट्रॉफी, 25 लाख इनाम के साथ उन्होंने बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी संग रिश्ता भी पक्का कर लिया है.
शो के एक एपिसोड में देखा गया था कि सना ने इशारों-इशारों में 'मीत ब्रदर्स' को शादी में परफॉर्म करने का इनवाइट दिया था.
अब सना के बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने शादी की बात कबूल करते हुए मीडिया से कहा- 2 महीने में आप लोगों को सब पता चल जाएगा.
"सबको शादी में आना है. हां, हम साथ हैं. जल्द शादी करेंगे और गुडन्यूज भी देंगे. सब चीजें होंगी, पर थोड़ा समय दीजिए."
श्रीकांत, सना के साथ काफी सालों से हैं. एक्ट्रेस को कई बार अपने रिलेशनशिप पर बात करते देखा गया, लेकिन उन्होंने कभी नाम नहीं लिया.
अब श्रीकांत ने क्योंकि कन्फर्म कर दिया है कि वो सना से ही शादी करेंगे तो फैन्स ये सुनकर काफी खुश हैं. बता दें कि श्रीकांत पेशे से बिजनेसमैन हैं.
वो एक लोन कंपनी के संस्थापक हैं. सना भी इस कंपनी की मालकिन हैं. श्रीकांत का करोड़ों में बिजनेस है. सना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि इन्हें एकता कपूर का 'नागिन' ऑफर हुआ है.