31 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
रियलिटी शो 'बिग बॉस' टीवी का वो शो है जो खत्म होकर भी कभी खत्म नहीं होता. टीवी पर हर साल इसका नया सीजन तो आता ही है, साथ ओटीटी पर भी ये अब छाने लगा है.
'बिग बॉस' के साथ सलमान खान का नाम लंबे वक्त से जुड़ा हुआ है. हालांकि अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' के होस्ट के रूप में सलमान को नहीं बल्कि अनिल कपूर को देखा जाने वाला है.
मेकर्स ने एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस प्रोमो में अनिल कपूर को देखा जा सकता है. वो अपने झकास अंदाज में नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में अनिल कपूर जोरदार एंट्री लेते हैं. इसके बाद वो कहते हैं- 'कुर्सी मांगा रे...' इसके बाद वो कहते हैं- 'बहुत हो गया झकास, करते हैं न कुछ और खास.'
अनिल कपूर का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बिग बॉस फैंस को नए होस्ट का आना खास पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स का कहना है सलमान के बिना कोई बिग बॉस नहीं है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'सल्लू भाई चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'अनिल को देकर सारी वाइब खराब कर दी.' तीसरे ने लिखा, सर अच्छे होंगे, लेकिन सलमान भाई की होस्टिंग की बात ही कुछ और है.'
अब देखना होगा कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अनिल कपूर क्या कमाल करते हैं. इससे पहले करण जौहर भी शो को होस्ट कर चुके हैं. सीजन 2 को सलमान ने ही होस्ट किया था.