'बिग बॉस का लेवल इतना ग‍िर गया',  शो में 'वड़ा पाव गर्ल' की एंट्री से नाराज फैंस

19 June 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी -3 एक बार फिर से वापसी करने जा रहा है. फैंस का फेवरेट शो 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा.

बिग बॉस पर फूटा लोगों का गुस्सा

शो शुरू होने से पहले मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर करके पहले कंटेस्टेंट की झलक दिखाई है. प्रोमो से साफ हो गया है कि शो में एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित हैं.

लेकिन प्रोमो में 'वड़ा पाव गर्ल' की झलक देखकर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. चंद्रिका को शो में लाने पर फैंस बिग बॉस के मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

लोगों का कहना है कि बिग बॉस हर साल अपने लेवल को गिराते ही जा रहे हैं. 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित को इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर लाना इस मंच के साथ शो के फैंस की भी बेइज्जती है. 

कई लोग चंद्रिका दीक्षित की एंट्री पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि चंद्रिका ने लाइफ में ऐसा कुछ नहीं किया जो उन्हें देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में बुलाया गया है.

एक फूड व्लॉगर के वीडियो में दिखने के कारण चंद्रिका इंटरनेट पर वायरल हो गईं. वड़ा पाव के स्वाद से ज्यादा विवादों की वजह से लाइमलाइट ली. 

चंद्रिका की एंट्री पर लोग मेकर्स से पूछ रहे हैं कि लड़ाई-झगड़ा करके कोई भी बिग बॉस में आ सकता है क्या? जो लोग दिन रात मेहनत करके नाम कमाते हैं उनको क्यों जगह नहीं मिलती?

एक यूजर ने प्रोमो के कमेंट सेक्शन में लिखा- बिग बॉस को शर्म आनी चाहिए. इसलिए लोग आज कल कंट्रोवर्सी करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है बिग बॉस उन्हें बुलाकर स्टार बना देगा. कभी तो अच्छे और पॉजिटिव लोगों को भी चांस दो. 

दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे सेलेब्स के लिए बुरा फील हो रहा है. इसने जिंदगी में कुछ नहीं किया. बस कंट्रोवर्सी करो और बिग बॉस में आ जाओ.

'वड़ा पाव गर्ल' की एंट्री पर जिस तरह फैंस का मेकर्स पर गुस्सा फूट रहा है, उसे देखकर इतना तो साफ है कि शो शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर चुका है. 

बता दें कि कुछ समय पहले सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में संभावना सेठ ने भी कहा था कि वो अब शो में कभी नहीं जाना चाहतीं, क्योंकि बड़े स्टार्स संग इंफ्लुएंसर की टक्कर कराना उन्हें अनफेयर लगता है.

बिग बॉस ने अपने पहले कंटेस्टेंट की झलक दिखाकर की फैंस को नाराज कर दिया है अब इसका शो की टीआरपी पर क्या असर होगा, ये देखने वाली बात होगी.