21 Aug 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख को लेकर एक बड़ी सामने आ रही है. रियलिटी शो हारने के बाद अदनान दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे हैं.
ऐसा हम नहीं, बल्कि उनकी सोशल मीडिया पोस्ट कह रही है. अदनान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद उनकी शादी की चर्चा होने लगी है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में वो शादी का जोड़ा सेलेक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'गेस किसकी शादी है?' अदनान का ये कैप्शन पढ़ने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि वो शादी करने वाले हैं.
इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अदनान ने कहा था कि शादी उनके कार्ड में है.
शादी को लेकर उन्होंने बताया- मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में हूं, लेकिन अब तक शादी नहीं हुई है. इस साल के आखिरी तक मैं शादी कर लूंगा.
टिकटॉक से सोशल मीडिया स्टार बने अदनान ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में हिस्सा लिया था. लेकिन वो 7 दिन के अंदर ही शो से बाहर हो गए थे.