25 July 2025
PHOTO: Instagram @adnaan_07dz
सोशल मीडिया स्टार, यूट्यूबर और एक्टर अदनान शेख निकाह के 10 महीने बाद पापा बन गए हैं. जिंदगी के नए पड़ाव को वो खूब एंजॉय कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @adnaan_07dz
गलाटा इंडिया संग बातचीत में उन्होंने रिलेशनशिप, फादरहुड, ट्रोलिंग और अपने धर्म को लेकर ढेर सारी बातें शेयर की.
PHOTO: Instagram @adnaan_07dz
अदनान से पूछा गया कि उन्होंने आयशा संग अपना रिश्ता क्यों छिपा कर रखा था? क्या वजह है जो वो पत्नी को पर्दे में रखना चाहते हैं?
PHOTO: Instagram @adnaan_07dz
वो कहते हैं कि 'मैं नहीं चाहता था कि हमारे रिश्ते को किसी नजर लगे. इसलिए मैंने इस बारे में किसी को पता नहीं चलने दिया.'
PHOTO: Instagram @adnaan_07dz
पत्नी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा- वो मुझसे जींस-टॉप में मिलने आई थी. मैंने उसे पहले ही बता दिया था कि हमारे घर पर जैसे मेरी मां और बहन रहती है, वैेसे रहना होगा.
PHOTO: Instagram @adnaan_07dz
'उसने कहा कि हां मैं रह लूंगी. मैंने कहा कि ये सब कहने की बातें होती हैं. कोई नहीं करता, लेकिन सच में वो वैसे ही रहती है, जैसे मेरे घरवाले रहते हैं.'
PHOTO: Instagram @adnaan_07dz
अदनान कहते हैं कि 'हमारा मजहब महिलाओं को चेहरा दिखाने की इजाजत नहीं देता. क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारे घर कि महिलाओं को कोई बुरी नजर से देखे.'
PHOTO: Instagram @adnaan_07dz
'अगर कोई मेरी पत्नी को बुरी नजर से देखेगा, तो मैं उसकी आंखें बाहर निकाल दूंगा.' उन्होंने ये भी बताया कि आयशा ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर उनसे शादी की है.
PHOTO: Instagram @adnaan_07dz
अदनान ने पिछले साल सितंबर में आयशा संग निकाह किया था. पूरी शादी में आयशा अपने चेहरे पर मास्क लगाए रहीं, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया.
PHOTO: Instagram @adnaan_07dz