फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एल्विश यादव ने वाकई में सिस्टम हैंग कर दिया है. बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर बनने के बाद अब एल्विश ने आज तक के न्यूज रूम में कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए हैं.
स्वरा भास्कर को एल्विश का जवाब
एल्विश ने इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पर निशाना साधते हुए चौंकाने वाला बयान दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
एल्विश से ये सवाल पूछा गया कि आपको सपोर्ट करने पर स्वरा भास्कर ने आलिया भट्ट पर तंज कसते हुए कहा था कि वो ऐसे शख्स को कैसे सपोर्ट कर सकती हैं, जो गलत भाषा का इस्तेमाल करता है?
स्वरा भास्कर का नाम सुनकर एल्विश यादव भी चुप नहीं रहे. उन्होंने कहा- स्वरा भास्कर को तो मैं कंसीडर ही नहीं करता हूं. वो तो ना होने के बराबर हैं.
एल्विश से आगे पूछा गया कि क्या आपकी स्वरा भास्कर से कोई नाराजगी है? इसपर यूट्यूबर ने कहा- कौन है ये स्वरा भास्कर?
'नाराजगी तो उससे होगी ना जो एग्जिस्ट करता होगा मेरे लिए. वो मेरे लिए मायने नहीं रखतीं. मैं सिस्टम हैंग कर चुका हूं, एक बार मैंने जिसका सिस्टम हैंग कर दिया है अब उसका बार-बार नहीं करना.'
एल्विश यादव का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एल्विश की आर्मी उनके सपोर्ट में उतर आई है और यूट्यूबर को प्यार दे रही है.
वहीं, स्वरा और एल्विश की बात करें तो दोनों की लड़ाई 2 साल पुरानी है. ट्विटर पर दोनों की अनबन हो चुकी है.
स्वरा और एल्विश के बीच राजनीतिक विचारों को लेकर ट्विटर पर बहस हुई थी. जब स्वरा ने एल्विश को गलत साबित किया था तो यूट्यूबर ने उनको भद्दी भाषा में जवाब दिया था.
ऐसे में जब आलिया भट्ट ने एल्विश यादव के सपोर्ट में पोस्ट किया तो स्वरा भास्कर उनपर भड़क गई थीं. स्वरा की इसी बात का अब एल्विश ने जवाब दिया है.
एल्विश यादव की बात करें तो वो अपनी जीत को एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी सम्मानित किया. आपको एल्विश कितने पसंद हैं?