सर्जरी से हुई पतली? जब आशिका के ट्रांसफॉर्मेशन को देख शॉक हुए यूजर्स, रिवील की डाइट

14 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आशिका भाटिया बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में एंटर कर चुकी हैं. अंदर जाकर वो कितना धमाल मचाती हैं ये देखना तो दिलचस्प रहेगा. लेकिन बाहर भी आशिका ने लोगों को कम शॉक में नहीं डाला है.

आशिका ने घटाया था 14 किलो वजन

आशिका जब फैट-टू-फिट हुई थीं तो हर किसी को झटका लग गया था. फॉलोअर्स इस सोच में पड़ गए थे कि ये कैसे हुआ. 

आशिका इसी वजह से खूब ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं. उनपर सर्जरी से पतले होने का आरोप तक लगाया गया था. यूजर्स ने उन्हें 'बैड इन्फ्लिुएंसर' का टैग तक दे दिया था.

लेकिन आशिका को इन बातों से कभी कोई फर्क नहीं पड़ा था. उन्होंने बाद में एक वीडियो जारी कर अपने पतले होने का राज बताया था. 

आशिका ने कहा- लोग पूछ रहे हैं आपकी डायट क्या है? सच कहूं तो मेरी कोई डायट नहीं है. न ही मैं कोई डायट ले रही हूं.

जब मैं दिल्ली में थी तो मैंने खाना छोड़ दिया था. मेरे पास इसका कोई कारण नहीं है. मुझे बहुत भूख नहीं लगती थी. मेरे अंदर में कुछ जाता ही नहीं था. 

मैं सिर्फ एक या दो बाइट ही खा पाती थी. पूरे दिन में मेरी एक ही मील होती थी और उसमें भी 2 या 3 बाइट्स. ये बहुत अनहेल्दी है. वैसे मैंने 14 किलो कम किया है.

एक्ट्रेस ने कहा था- हमेशा याद रखें कि हममें से हर कोई वैसे ही सुंदर है जैसे हम हैं. अपने मन की शांति के लिए ऐसे लोगों को अनदेखा करना सबसे अच्छा है.

आशिका चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं. उन्होंने मीरा, परवरिश, हम तुम एंड देम, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी जैसे कई शोज किए हैं.