'प्याज के छिलके खाकर रखा रोजा', फलक की मां ने बयां किया दर्द'

फोटोज- इंस्टाग्राम

 13 July 2023

फलक नाज इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं. एक प्याज वाले टास्क के दौरान एक्ट्रेस जद हदीद को गले लगाकर खूब रोई थीं. 

खाने का था अकाल

हालांकि इसकी वजह क्या रही ये तो पता नहीं चल पाया था, लेकिन उनके फैंस इस बात से काफी अपसेट हुए थे. 

अब उनकी मां कहकशा ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी हैं. पुराने दिनों याद करते हुए मां ने बताया कि फलक आज भी उस वक्त को याद करती हैं, जब हमारे पास कुछ नहीं था.

उन्होंने कहा- फलक इसलिए नहीं रोई क्योंकि उसे टास्क में प्याज खाने पड़े. बल्कि उसे पुराने दिन याद आ गए जब हम बेहद गरीब हुआ करते थे. 

फलक तब 9 से 10 साल की थी, और सिचुएशन ऐसी होती थी कि हम भूखे ही सो जाया करते थे. खाने के लिए कुछ भी नही था. 

कई दिन ऐसे थे, जब हमारे पास प्याज के छिलके ही बचते थे. लेकिन मेरी बेटी रोजा रखती थी. और रोजे के दौरान उन्हीं प्याज के छिलकों को खाती थी. 

ये बात आज भी उसे टीस दे जाती है. मैंने भी जब शो देखा तो मुझसे भी रहा नहीं गया. मैं भी उसके साथ रो पड़ी थी. ये हमारी जिंदगी के सबसे दुख भरे पलों में से एक है. 

मां कहकशा ने कहा- कोई जरूरत नहीं है मेरी बच्ची को बेकार में चिल्लाने की. वो तभी बोले जब उसे लगता है. वो है रिजर्व नेचर की, बहुत शांत दिमाग है उसका. 

फलक नाज को आकांक्षा पुरी ने शो में प्याज खाने का टास्क दिया था. फलक ने खाए भी लेकिन फिर उल्टी की और मेडिकल एडवाइस लेनी पड़ी. इसके बाद फलक रो पड़ी थीं.