सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' की शुरुआत हो चुकी है. इस शो में एक्टर-कॉमेडियन साइरस ब्रोचा ने भी हिस्सा लिया है.
कौन है साइरस ब्रोचा की वाइफ आयेशा
साइरस ब्रोचा ने मजेदार अंदाज में बिग बॉस के मंच पर एंट्री की थी. उनकी डांस परफॉरमेंस काफी फनी थी. शो पर साइरस अपनी पत्नी आयेशा और बेटे को लेकर आए थे.
प्रीमियर के दौरान आयेशा ने होस्ट सलमान खान से ऐसी बात कही कि वो चौंक गए थे. आयेशा ने बताया कि एक्टर ने उन्हें अपने सेट से बाहर फेंक दिया था.
आयेशा ने शो पर सलमान से कहा कि उन्होंने सलमान संग काम किया है और एक्टर ने उन्हें अपने सेट से निकाल दिया था. आयेशा फोटोग्राफर हैं.
सलमान ने जवाब में कहा कि उन्हें ऐसा कुछ भी याद नहीं है, लेकिन फिर भी अगर ऐसा उन्होंने किया है तो वो माफी चाहते हैं. इसपर आयेशा ने उन्हें खुशी-खुशी माफ कर दिया.
आयेशा ब्रोचा एक फोटोग्राफर हैं. उनकी शादी साइरस के साथ 3 जनवरी 2001 को हुई थी. दोनों सोशल मीडिया पर मस्ती भरे अंदाज में नजर आते हैं.
दोनों के दो बच्चे हैं. एक बेटा, जिसका नाम मिखाइल है और एक बेटी, जिसका नाम माया है. अब अपने परिवार से दूर साइरस बिग बॉस ओटीटी के घर में आ गए हैं.
साइरस टीवी के फेमस होस्ट रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने जलवा और रॉय जैसी फिल्मों में भी काम किया है. देखना होगा उनकी बिग बॉस जर्नी कैसी रहती है.