फोटोज- इंस्टाग्राम
बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर अनाउंस होने में चंद घंटे बचे हैं. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फैन आर्मी अपने चहेते स्टार को जिताने के लिए दमखम लगा रही है.
टॉप 5 खिलाड़ियों में जीत की जंग बस दो के बीच नजर आ रही है. एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कोई एक शो जीतने जा रहा है.
सोशल मीडिया पर दोनों के बीच टफ फाइट चल रही है. वोटिंग ट्रेंड में कभी एल्विश आगे होते हैं तो कभी अभिषेक मल्हान.
बीबी फैनक्लब पर लेटेस्ट ट्रेंड्स फॉलो करें तो एल्विश आगे चल रहे हैं. अभिषेक मल्हान सेकंड नंबर पर हैं. मनीषा रानी तीसरे, पूजा भट्ट चौथे और बेबिका धुर्वे पांचवें नंबर हैं.
एक बात गौर करने वाली है एल्विश और अभिषेक के बीच बेहद कम वोट्स का अंतर है. इसलिए आखिरी मिनटों में क्या हो जाए, कुछ कह नहीं सकते.
मगर इतना तय है अभिषेक-एल्विश में से ही कोई जीतेगा. दोनों ने शो में अहम योगदान दिया है. इसलिए लोगों को दोनों ही डिजर्विंग विनर लगते हैं.
अभिषेक ने गेम में बेहतरीन किया है. वहीं एल्विश ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होकर गेम में फन एलिमेंट ऐड किया है.
यूट्यूबर एल्विश और अभिषेक की तगड़ी फैन आर्मी है. इंस्टा फैंडम में एल्विश के सामने अभिषेक कहीं टिकते नहीं दिखते हैं.
अभिषेक के इंस्टा पर 5M, एल्विश के 13.3M फॉलोअर्स हैं. एल्विश के यूट्यूब पर 17M और अभिषेक के 7.59M सब्सक्राइबर्स हैं.
दोनों अपनी फैन आर्मी की वजह से सबपर भारी पड़े हैं. तभी तो बाकी फाइनलिस्ट को भी पूरा भरोसा है कि विनर वो नहीं, बल्कि एल्विश-अभिषेक में से कोई एक होगा.