न बेड- न सोफा, जंगल में बढ़ेंगी मुश्किलें!  'फ्लॉप थीम' बनाएगी BB OTT को हिट?

7 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फैंस का इंतजार खत्म हुआ... सलमान खान का मच-अवेटेड शो बिग बॉस ओटीटी 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रहा है.

बिग बॉस ओटीटी में क्या होगा नया? 

इस बार सलमान खान बड़ा धमाका करने वाले हैं, क्योंकि BB OTT का दूसरा सीजन पहले से काफी ज्यादा मिस्टीरियस और इंटरेस्टिंग होने वाला है.

BB OTT ऑन एयर होने से पहले शो से जुड़ी कई चीजें सामने आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बिग बॉस ओटीटी की थीम जंगल पर बेस्ड होने जा रही है. 

इतना ही नहीं, इस बार कंटेस्टेंट्स को शो में सर्वाइव करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना होगा.

जी हां, ऐसी खबरे हैं कि जंगल थीम पर डिजाइन किए गए BB OTT 2 में ना कंफर्टेबल बेडरूम्स होंगे और ना ढंग के बाथरूम और ना बैठने के लिए सोफा होगा. 

कंटेस्टेंट्स को एंट्री के समय सर्वाइवल किट दी जाएगी, जिसमें उनके गुजारे का कुछ जरूरी सामान होगा.

लेकिन शो के पहले 3 दिन कंटेस्टेंट्स के लिए काफी मुश्किल भरे होने वाले हैं. जंगल में जो अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस करेंगे, उन्हें विशेष अधिकार मिलेंगे.

जंगल टास्क में जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर में एंट्री दी जाएगी और कैप्टन बनने का चांस भी मिलेगा.

बताया जा रहा है कि इस बार ओटीटी वर्जन में VIP रूम भी बनाया गया है. ऐसी भी खबरें हैं कि इस बार शो में मिस्टीरियस दरवाजा भी एड किया गया है, जिसके जरिए शो में इंटरेस्टिंग ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.

BB OTT 2 पहले  सीजन से ज्यादा ड्रामैटिक और चैलेंजिंग होने वाला है. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या जंगल थीम शो हिट करा पाएगी?

बिग बॉस 15 भी जंगल थीम पर बेस्ड था. शो की थीम दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि बीबी ओटीटी को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.