बिग बॉस ओटीटी का पहला हफ्ता काफी धमाकेदार रहा. शो के पहले हफ्ते में कई कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते गहरे हुए तो कईयों की लड़ाई ने सुर्खियां बटोरीं.
सलमान के शो में नवाज की Ex वाइफ
पूरे हफ्ते के ड्रामे के बाद बिग बॉस ओटीटी का पहला वीकेंड का वार एपिसोड भी काफी धमाकेदार रहा.
सलमान ने आकांक्षा पुरी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी को जमकर लताड़ लगाई.
दरअसल, शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत करती दिखी हैं.
आलिया अपने एक्स हसबैंड, सास और बच्चों को लेकर अक्सर बात करती हैं, जिसे लेकर सलमान ने आलिया की क्लास लगाई.
सलमान ने आलिया सिद्दीकी से कहा- आलिया सुनो..आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का हमें इंटरेस्ट नहीं है.
'अगर आपको लगता है कि इस शो में आकर अपनी निजी जिंदगी पर बात करोगी, तो ऐसा नहीं होने वाला है.'
'आप घर के अंदर और बाहर बहुत बोल चुकी हो. घरवालों से अपनी साइड की स्टोरी बताते हुए आपको कई बार देखा-सुना गया है.'
आलिया ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा- लेकिन मैंने सिर्फ अभिषेक को बताया है...सभी लोगों को नहीं...आलिया बोल ही रही होती हैं, लेकिन सलमान उनकी बात पूरी नहीं होने देते.
आलिया को फटकारते हुए सलमान कहते हैं- आपके पति, सास, ननद और बाकी रिश्तेदारों को लेकर आपकी पर्सनल बातें यहां नहीं चलेंगी.
'ये सब इधर इस घर में नहीं होगा. सलमान की फटकार पर आलिया उनसे कहती हैं कि आगे से वो निजी जिंदगी पर बात नहीं करेंगी.'