सलमान खान अपने सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस OTT का दूसरा सीजन आज लेकर आ रहे हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं कि आप इस शो को कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं.
बिग बॉस OTT 2 का प्रीमियर
सलमान के इस शो में 12 नए कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. इस बार घर को अलग थीम दी गई है और कई दिलचस्प लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत आज रात 9 बजे से होगी. इस बार आप इस शो को जियो सिनेमा पर देख सकेंगे. खास बात ये है कि शो को आप फ्री में देख सकते हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 में कई दमदार कंटेस्टेंट्स भाग ले रहे हैं. टीवी एक्टर्स से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तक शो में दिखेंगे.
इस बार शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के एटीट्यूड को ठीक करने का जिम्मा जनता को दिया है.
इसी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 की टैगलाइन 'इस बार जनता है असली बॉस' है. साफ है कि इस बार शो ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.
बिग बॉस ओटीटी 2 की थीम री-साइकिल है. इस बार कंटेस्टेंट 'कचरे' के समान से बने घर में रहने वाले हैं.
सलमान खान ने जब से बिग बॉस होस्ट की कमान संभाली है. तब से ये शो टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ते आया है. फैंस के इस शो को देखने की सबसे बड़ी वजह सुपरस्टार हैं.
अब देखते हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 में क्या कमाल होता है. जियो सिनेमा पर रात 9 बजे शो स्ट्रीम होगा. देखना ना भूलें.