आकांक्षा पुरी और जैद हदीद के LipLock की हर तरफ चर्चा है. शो के फैंस खुलेआम दोनों के रोमांस से नाराज नजर आ रहे हैं.
पूजा ने लगाई जैद की क्लास
30 सेकेंड तक आकांक्षा के साथ लिपलॉक करने के बाद जैद ने अविनाश से बात करते हुए उन्हें बैड किसर बताया.
टास्क के दौरान पूजा भट्ट दोनों की बातें सुन रही थीं. उन्होंने फौरन जैद के कमेंट पर रिएक्ट किया.
पूजा कहती हैं, 'पूरी दुनिया के सामने जब एक लड़की को Kiss करने को कहा जाएगा, तो वो कांपेगी नहीं, तो क्या करेगी.'
'इस तरह से लड़की के लिए बोलना घटिया बात है. इसके बाद जैद ने कहा कि ये बॉयज टॉक चल रही है.'
जैद का जवाब सुनने के बाद पूजा कहती हैं कि 'माफ करना आप लड़के नहीं आदमी हैं.'
सोशल मीडिया पर शो की क्लिप वायरल हो रही है. पूजा ने जिस तरह एक महिला होकर दूसरी महिला को सपोर्ट किया, वो देखकर फैंस खुश नजर आ रहे हैं.
फैंस का मानना है कि पूजा भट्ट ने सही टाइम पर सही चीज के लिए स्टैंड लेकर एकदम ठीक किया. वहीं जैद को इस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है.