गुस्से में पूजा भट्ट, फुकरा इंसान को कहा बदतमीज, सलमान बदलेंगे एटीट्यूड?

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस में बहुत सारी नई चीजें देखने को मिल रही हैं. एक ओर जहां घर में खुलेआम रोमांस हो रहा हैं. वहीं दूसरी ओर अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट के बीच 36 का आंकड़ा देखने को मिल रहा है. 

पूजा ने अभिषेक को कहा बदमतीज

इस बार एक टास्क के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपने मन की भड़ास निकाल दी. असल में बिग बॉस हाउस में  'विको शुगर फ्री' टास्क चल रहा था. 

टास्क के दौरान कंटेस्टेंट को एक-दूसरे को बिना शुगर कोटिंग के सलाह देनी थी. टास्क में अभिषेक, पूजा भट्ट को लोगों की बात सुनने की सलाह देते हैं. 

अभिषेक, पूजा से कहते हैं कि आप गलत चीजों पर एक्शन लेने के बजाए, उसे सपोर्ट करती हैं. आपको गलत को गलत कहना चाहिए. 

अब अभिषेक ने इतनी बड़ी सलाह दी थी, तो पूजा भट्ट कहां चुप रहने वाली थीं. पूजा ने कहा कि वो यहां किसी को खुश करने के लिए नहीं आई हैं. 

पूजा कहती हैं, 'मैं पीपल प्लीजर नहीं हूं. ना किसी के साथ बैठकर दोस्ती करने में दिलचस्पी है. खासकर बदतमीज लोगों से.' 

मलतब टास्क के जरिए पूजा और अभिषेक दोनों ने ही एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाल दी. हालांकि, बाद में दोनों नॉर्मल हो जाते हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप देखने के बाद यूजर्स पूजा को ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा, ये हमेशा इतने गुस्से में क्यों दिखती है. वहीं दूसरे ने कहा, बहुत एटीट्यूट है.

अभिषेक मल्हान के फैंस पूजा भट्ट के सामने उन्हें अपने दिल की बात कहने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं.