बिग बॉस ओटीटी 2 में इस बार एक्स कपल पलक पुरसवानी और अविनाश सचदेव ने एंट्री ली है. शुरुआत में झड़प के बाद अब दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई है.
पलक-अविनाश की लव स्टोरी
अब शो के नए एपिसोड में पलक ने अविनाश संग अपनी लव स्टोरी सुनाई. साथ ही बताया कि साढ़े चार साल के रिश्ते के बाद आखिर उन्होंने ब्रेकअप क्यों कर लिया था.
आलिया सिद्दीकी और आकांक्षा पुरी से बात करते हुए पलक ने अविनाश की 'मर्दानी' आवाज की तारीफ की. फिर उन्होंने बताया कि एक कॉमन दोस्त की वजह से दोनों की मुलाकात हुई थी.
पलक कहती हैं, '5 साल पहले हमारी कॉमन दोस्त की वजह से हम मिले थे. वो भी एक्ट्रेस है. मैं तब एक रिश्ते से बाहर ही निकली थी. चार महीने पहले मेरा ब्रेकअप हुआ था.'
'मेरी हमेशा से आदत रही है एक रिश्ते से दूसरे पर कूदने की. मैं दूसरों पर बहुत निर्भर रहती हूं. मैं तब चाहती थी एक रिलेशनशिप में जाना. जब हम मिले तो अविनाश ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं सिंगल हूं और सिंधी हूं.'
पलक बताती हैं कि अविनाश ने उनसे ये भी पूछा था कि खाने में क्या पसंद है. उन्होंने बताया कि उन्हें बटर चिकन पसंद है. अविनाश को भी यही पसंद था. दोनों के बीच काफी समानताएं थीं.
इसके बाद दोनों दोबारा आफ्टर पार्टी में मिले. पलक ने कहा, 'मुझे बहुत लंबे समय बाद ऐसा इंसान मिला था जो मेरा ख्याल रख सकता था.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं तूफान थी तो वो मेरी शांति था. मैंने जो चाहा था वह वो सबकुछ था. मैं सेटल होना चाहती थीं.'
आलिया और आकांक्षा के पूछने पर पलक ने बताया कि अविनाश से उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था. उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते में कुछ ऐसी चीजें थीं, जिनके साथ वो समझौता नहीं कर सकती थीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें खत्म महसूस होता था. दोनों ने एक दूसरे को चांस दिए. लेकिन अंत में पलक ने ब्रेकअप का फैसला किया. उनका रिश्ता साढ़े चार साल चल था. लेकिन उन्हें क्लोजर नहीं मिला. अब उन्हें उम्मीद है कि शायद बिग बॉस के घर में ये उन्हें मिल जाए.