फोटोज- इंस्टाग्राम
अगर बात बिग बॉस को हो तो इसका कोई भी सीजन बिना झगड़े के कैसे बीत सकता है. इस बार भी हमें कई हाई वोल्टेज ड्रामे देखने को मिले.
शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लिए एल्विश यादव का आते ही अविनाश सचदेव से पंगा हुआ. इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.
झगड़े के दौरान एल्विश ने अविनाश को बेवकूफ का बच्चा तक कह दिया था. मामला महज झाड़ू लगाने की बात पर शुरू हुई थी.
सीजन की शुरुआत में अच्छी दोस्त रहीं बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी की दोस्ती में दरार आई और फिर शुरू हुआ तानाकशी का दौर.
एक कन्वर्सेशन के दौरान बेबिका ने मनीषा के कैरेक्टर पर सवाल उठा दिया और कहा- ये तो लड़कों को देखकर फिसलती है, गिरगिट. इस बात पर काफी बुरा झगड़ा हुआ था.
इस सीजन में ऐसा कोई हाउसमेट नहीं था, जिससे बेबिका का झगड़ा ना हुआ हो. शो की बेस्ट फ्रेंड्स पूजा भट्ट और बेबिका के बीच भी तगड़ा झगड़ा हो चुका है.
जहां बेबिका को लगा कि पूजा उनकी दोस्ती का फायदा उठाकर उन्हें टार्गेट कर रही हैं. टिकट टू फिनाले टास्क में भी दोनों का जमकर झगड़ा हुआ, जहां बेबिका ने कह दिया था कि आप गलत हैं.
इस सीजन में सबसे ज्यादा बुरी फाइट जो देखने मिली वो थी जद हदीद और बेबिका की, जब जद ने बात करने से इनकार करते हुए अपना बंप ही दिखा दिया था.
वहीं पूजा का मनीषा रानी के साथ भी झगड़ा हो चुका है. जब पूजा से कहा गया कि वो एक फिल्म के मुताबिक लोगों को कास्ट करें तो उन्होंने मनीषा को विलेन के तौर पर चुना.
इस बात से मनीषा काफी खफा हुई थीं और ऑडिशन देने से इनकार कर दिया था. इस मामले पर दोनों की काफी बड़ी फाइट हुई थी.