बिहार की मनीषा के लिए धड़का था कार्तिक का दिल, फिर कपिल ने बनाया भौजी

7 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिहार की मनीषा रानी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाल मचा रही हैं. कल तक जो लोग मनीषा से अंजान थे. आज वो भी उन्हें जानने लगे हैं. 

जब मिले कार्तिक-मनीषा 

शो में वो अपनी मसूमियत और चुलबुलेपन से सबका दिल जीत रही हैं. सोशल मीडिया पर हर ओर उनकी चर्चा हो रही है. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो भी सामने आया है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस की ड्रामा क्वीन मनीषा एक साल पहले कपिल शर्मा शो पर पहुंची थीं. वहां उन्होंने ना सिर्फ कपिल की कॉमेडी एंजॉय की, बल्कि अपने फेवरेट एक्टर को प्रपोज भी किया. 

हम बात कर रहे हैं कार्तिक आर्यन की. 2022 में कार्तिक, कियारा आडवाणी संग भूल भुलैया 2 का प्रमोशन करने शो पर पहुंचे थे. इस एपिसोड में कार्तिक से मिलने मनीषा भी ऑडियंस बनकर पहुंची थीं.  

शो में मनीषा को स्टेज पर आकर कार्तिक से अपने दिल की बात कहने का मौका दिया गया. मनीषा कहती हैं- प्यार का पंचनामा देखने के बाद आप मेरे परमानेंट क्रश बन गए हैं.

'अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड है, तो मैं ब्रेकअप भी करा दूंगी. मनीषा ने शायराना अंदाज में कार्तिक से अपने दिल का हाल भी बयां किया.' 

उनकी बातें सुनकर कार्तिक-कियारा भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. मनीषा कहती हैं- आपको देखकर मेरा दिल धड़कने लगा है. इसके बाद कार्तिक कहते हैं कि उनका दिल भी धड़का रहा है.

मनीषा की नटखट बातें सुनकर कपिल हाथ जोड़कर कहते हैं- हमने आपको भौजी मान लिया है. चलो सब लोग फिल्म सिटी से चलो. शो ये लोग चला लेंगे. 

मनीषा और कार्तिक का पुराना वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. एक साल में बहुत कुछ बदला है, लेकिन बिहार की लड़की अंदाज आज भी वैसा है.