दुबई के मॉडल जैद हदीद बिग बॉस ओटीटी में अपनी कूल और रोमांटिक इमेज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन उन्हें तारीफ नहीं, बल्कि लोगों की फटकार मिल रही है.
बिग बॉस पर भड़के यूजर्स
जैद ने हाल ही में एक टास्क में आकांक्षा पुरी को कैमरे पर लिपलॉक करके खूब सुर्खियां बटोरीं.
आकांक्षा और जैद के लिपलॉक वीडियो को जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है.
वीडियो के बैकग्राउंड में आकांक्षा और जैद के लिपलॉक को 'रोमांस का जादू' बताया गया है, जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
आकांक्षा और जैद के लिपलॉक वीडियो को 'रोमांस का जादू' कहकर प्रमोट करने पर लोग बिग बॉस के मेकर्स पर भड़क रहे हैं और शो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने मेकर्स पर भड़कते हुए कहा- तुम लोगों ने इस शो को फैमिली वाला रहने ही नहीं दिया.
दूसरे ने लिखा- घटिया शो. एक और यूजर ने लिखा- TRP के लिए कितना गिरोगे?
बता दें कि आकांक्षा को लिपलॉक करने के बाद जैद जिया शंकर को भी गर्दन पर किस करते नजर आए. जैद, जिया और आकांशा को यूजर्स फटकार लगा रहे हैं.
अब हर किसी को वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार है. फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि सलमान खान अपने शो में हो रही 'अश्लीलता' पर कैसे रिएक्ट करेंगे. वैसे आपको बीबी ओटीटी कैसा लग रहा है?