BB OTT 2 में फैमिली वीक सेलिब्रेट किया जा रहा है. सभी कंटेस्टेंट के परिवार वाले उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं.
फिल्ममेकर महेश भट्ट भी अपनी बेटी पूजा भट्ट से मिलने के लिए बिग बॉस हाउस पहुंचें. सभी कंटेस्टेंट ने घर में उनका जोरदार वेलकम किया.
बिहार की मनीषा रानी तो उनके पैर तक छूने लगीं, पर महेश भट्ट ने उन्हें वहीं रोक दिया और कहा कि ऐसा करके मेरी तौहीन ना करें.
इसके बाद वो अपनी बेटी से मिले. पूजा से वो कहते हैं- तुमने मुझे गर्व महसूस कराया है. तुम आई मेरे जिस्म से हो, लेकिन हो एक कुदरत का करिश्मा.
फिल्ममेकर अविनाश सचदेव के गेम काफी खुश दिखे. एक्टर से मिलते ही उन्होंने कहा कि आप एक अच्छे इंसान हैं.
आप रिश्तों की गहराईयों को समझते हैं. आप वो इंसान हैं जो लोगों में भावनाएं जगा सकते हैं.
फलक के साथ आपका रिश्ता दिल से जुड़ा हुआ, सम्मानजनक और एनर्जी से भरा हुआ था. आप रिश्तों के महत्व को समझते हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
घर के अंदर महेश भट्ट, अविनाश के साथ ज्यादा वक्त बिताते दिखे. वो जिस तरह अविनाश की सच्चाई से इंप्रेस से दिखे, ऐसा लगा कि आगे जाकर उन्हें फिल्म में कास्ट कर सकते हैं.
इससे पहले जब वो बिग बॉस के घर में आए थे, तो उन्होंने सनी लियोनी को काम देने का वादा किया था. आज सनी कहां हैं. ये आप देख सकते हैं.