फोटोज- इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर, जो हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आई थीं. उन्होंने एक चमचमाती कार खरीदी है.
बिग बॉस के टॉप 5 की रेस से पहले ही आउट हो चुकीं जिया शंकर अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं.
हालांकि उनको निकले हफ्ताभर भी नहीं हुआ, एक्ट्रेस ने एक ब्रैंड न्यू कार खरीद ली है. फैंस जहां खुश है, वहीं यूजर्स हैरान हैं.
इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नारियल फोड़ रही हैं तो उनकी मां आरती कर रही हैं.
उन्होंने BMW का नया मॉडल खुद को गिफ्ट किया है. इस कार की कीमत लगभग 86 लाख की बताई जा रही है.
ये बात यूजर्स को पच नहीं पा रही है, कमेंट कर जिया से पूछ रहे हैं कि बिग बॉस में इतने पैसे मिल जाते हैं क्या?
कई और यूजर्स ने कहा- बिग बॉस जाओ, लड़ाई झगड़ा करो और पैसे कमा लाओ, ये अच्छा काम है.
वहीं कई फैंस जिया की साइड लेते हुए लिख रहे हैं कि इसे कहते हैं इंडिपेंडेंट वुमन, अपने दम पर खरीदी है लग्जरी कार.
जिया शंकर बिग बॉस से पहले कई सीरियल्स जैसे मेरी हानिकारिक बीवी, इरा का हिस्सा रह चुकी हैं.