Bigg Boss: 'वो कांप रही थी', आकांक्षा संग लिपलॉक के बाद जैद को हुआ पछतावा!

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इस हफ्ते बिग बॉस के घर में वो हुआ, जो आज तक कभी नहीं हुआ. एक टास्क के दौरान आकांक्षा पुरी और जैद हदीद ने 30 सेकेंड तक लिपलॉक किया. 

जैद को है पछतावा!

आकांक्षा संग लिपलॉक के बाद पहले जैद ने उन्हें बैड किसर कहा. इसके बाद उन्होंने जिया शंकर से भी इस पर बात की.

लिपलॉक पर जिया से बात करते हुए जैद ने कहा, 'उसने मुझे कहा कि मेरे करीब आओ. इस तरह का सिग्नल दिया. पर अब मुझे आकांक्षा में कोई दिलचस्पी नहीं रही.' 

'वो Kiss एक गेम था. इससे ज्यादा मेरे लिए वो कुछ नहीं था. मुझे शुरुआत में ये सब करने का मन था, लेकिन अब मैं ये सब नहीं करना चाहता था.' 

जैद ने कहा, 'आकांक्षा Kiss करते हुए कांप रही थी. उसमें ये सब करने का गट्स है.'

वहीं लिपलॉक करने के बाद आकांक्षा पुरी ने मनीषा रानी से बात करते हुए कहा था, 'मुझे अजीब लग रहा है. सलमान खान सर कहीं डांट ना लगा दें.' 

जैद और आकांक्षा दोनों ने ही गेम के लिए लिपलॉक तो किया, लेकिन अब दोनों ही अपनी इमेज को लेकर परेशान दिख रहे हैं.