बिग बॉस ओटीटी 2 में जो सबसे हाइलाइटेड मोमेंट रहा, वो था आकांक्षा पुरी और जैद हदीद का 31 सेकेंड का लिपलॉक.
31 सेकेंड का वो किस...
इस किसिंग मोमेंट की वजह से आकांक्षा को शो के होस्ट सलमान खान से डांट तक पड़ी और जनता ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
शो के अंदर रहते जैद ने उस किसिंग मोमेंट को एक बुरा एक्सपीरियंस बताया था. वहीं आकांक्षा को एक बुरी किसर भी कहा था.
इस बात के लिए उनकी काफी किरकिरी हुई थी. लेकिन अब जैद का एविक्शन हो गया है, वो घर से बाहर आ गए हैं.
बाहर आते ही जैद ने अपने मोस्ट फेमस किसिंग एक्सपीरियंस को बयां किया और कहा कि मैं उस वक्त सब भूल गया था.
जैद बोले- हमारी बहुत अच्छी केमिस्ट्री थी. हमने जितना भी वक्त अंदर स्पेंड किया, उस बीच हमारी कई तरह की बातचीत हुई, हमने पर्सनल चीजें भी शेयर की.
लेकिन उस एक इंसीडेंट से सबकुछ बदल गया. हमारे बीच एक स्ट्रॉन्ग कनेक्शन था. एक टास्क के तहत हमने किस किया और मैंने मजाक में कह दिया वो बुरी किसर है.
लोगों ने उस बात का बतंगड़ बना दिया. लेकिन नहीं वो बैड किसर बिल्कुल नहीं है, वो बहुत अच्छा किस करती है. दिक्कत ये थी कि मैंने अपनी आंखें बंद कर ली थी और मैंने आसपास मौजूद हर किसी का अपमान किया.
जब मैं एक लड़की को किस कर रहा हूं तो मेरा हाथ उसके गले पर होना चाहिए था, लेकिन मैं खो गया था. लेकिन वो एक बहुत अच्छा मोमेंट था.
जैद हदीद एक लेबनानी मॉडल हैं. वो दुबई में रहते हैं. बिग बॉस से पहले वो कई एड फिल्म और विदेशी रिएलिटी शोज में पार्टीसिपेट कर चुके हैं.