बिग बॉस: दुबई के मॉडल ने बिहार की मनीषा से मांगा Kiss, बोलीं- यहां नहीं चलता ये सब

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद हदीद और मनीषा रानी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. दोनों को अक्सर मस्ती-मजाक और एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट देखा जाता है. 

जैद का रोमांटिक अंदाज 

मस्ती करते-करते हाल ही में जैद ने मनीषा से कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर वो हैरान रह गईं. हमेशा की तरह जैद, मनीषा के साथ फ्लर्ट कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने उनसे फ्रेंच किस मांग ली. 

जैद की डिमांड सुनने के बाद मनीषा कहती हैं, 'ये इंडिया है. यहां फ्रेंच Kiss नहीं चलता है. यहां ये सब-चीजें आम बात नहीं है.'

मनीषा ने जैद से कहा कि 'मैं माथे पर Kiss कर सकती हूं, लेकिन इससे ज्यादा नहीं. मनीषा और जैद की बात सुनने के बाद साइरस भरूचा ने भी अपनी बात कही.' 

साइरस मजाक में कहते हैं, '10 दिन टाइम वेस्ट किया और हेड Kiss, वो तो मैं भी कर सकता हूं. इनके कल्चर में हेड Kiss नहीं होता.'

साइरस की बात का जवाब देते हुए मनीषा कहती हैं, 'बिहार में हम जहां से आए हैं ना वहां माथे पर भी चुम्मा दिया जाए, ना तो बहुत बड़ी बात है. वहां सिर्फ लवर को ही Kiss दिया जाता है.' 

वहीं जैद कहते हैं कि 'हम फ्रेंच Kiss में यकीन करते हैं. फ्रेंच किस ही हमारे लिए ऐसी है, जैसे आप किसी इंसान की आत्मा को Kiss कर रहे हो.' 

जैद-मनीषा का वीडियो देखने के बाद यूजर्स से रहा नहीं गया. उन्होंने जैद पर कमेंट करते हुए कहा, बस करो भाई. वहीं एक यूजर ने लिखा, बिग बॉस के घर में ऐसे ही आगे बढ़ेंगे ये. 

कई लोग कह रहे हैं कि वीकेंड में सलमान ने तारीफ क्या कर दी, ये लोग और ज्यादा फ्लर्ट करने लगे. कई लोगों ने ये भी कहा कि भाई हम बोर हो रहे हैं, कुछ नया करो.  

25 साल की मनीषा बिहारे के मुंगेर की रहने वाली हैं. उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है. वो टिकटॉक पर वीडियो बनाती थीं. वहां से उन्हें लोकप्रियता मिली और अब वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.

जैद एक फेमस मॉडल-एक्टर हैं, जो लेबनान के रहने वाले हैं. वो लेबनान के अमीर मॉडल में से एक हैं. मॉडलिंग के साथ वो एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं. उन्हें 2011 में रिलीज हुई लाउड आउट में देखा गया था.