Shocking! बिग बॉस में छिपकर फोन यूज करती हैं पूजा भट्ट? Live फीड से फोटो वायरल

9 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस के घर में मोबाइल फोन देखकर शो के फैंस हैरान हैं. जी हां, लाइव फीड से सामने आई फुटेज में घर के अंदर एक फोन स्पॉट किया गया है.

पूजा भट्ट को बिग बॉस ने दिया फोन?

सोशल मीडिया पर पूजा भट्ट का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के पास ब्लैक कलर का मोबाइल फोन नजर आया.

वायरल फोटो में देख सकते हैं कि पूजा भट्ट और बेबिका गार्डन एरिया में सोफे पर बैठकर बात कर रही हैं. पूजा के बराबर में एक मोबाइल फोन रखा है. शो की लाइव फुटेज में फोन देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए हैं.

 बिग बॉस के घर में फोन देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शो को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कई  लोग बिग बॉस पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ सलमान के शो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. 

एक यूजर ने शो को ट्रोल करते हुए लिखा- प्रुफ मिल गया. यही है बिग बॉस की सच्चाई.

दूसरे यूजर ने लिखा- ये पैसों की पावर है. पूजा भट्ट को फोन दे दिया. अन्य यूजर ने लिखा- शो में नेपोटिज्म चल रहा है.

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- ये एडिटेड है, लेकिन पूजा के पास फोन तो है. कई लोगों का कहना है कि एल्विश को भी शक था कि घर में फोन है और उनकी बात सच निकली. 

पूजा भट्ट क्या वाकई में बिग बॉस के घर में फोन यूज करती हैं या फिर इसे फोटोशॉप से बनाया गया है, इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. 

घर में फोन होने वाली बात पर बिग बॉस के मेकर्स क्या रिएक्शन देते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा. शो की बात करें तो 14 अगस्त को बिग बॉस का फिनाले होने वाला है.