टीवी एक्ट्रेस संग हुआ स्कैम, खुद को स्टाइलिस्ट बता महिला ने ठगा, बोलीं- वक्त आ गया...

18 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम पलक पुरसवानी ने एक मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट के स्कैम का खुलासा किया है. पलक ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है.

पलक ने शेयर की पोस्ट

अपनी पोस्ट में पलक पुरसवानी ने दो अकाउंट शेयर किए हैं. इसमें एक टिया नाम का अकाउंट है और दूसरा प्रदन्या नाम है. उन्होंने दोनों को स्कैमर बताया है.

पलक पुरसवानी ने लिखा कि इंडस्ट्री में एक लड़की है जो खुद को स्टाइलिस्ट बताकर लोगों के साथ स्कैम कर रही है. वो अभी तक पलक की पहचान के कई एक्टर्स को ठग चुकी है.

इसमें टीवी एक्ट्रेस सिमरन बुद्धरूप भी शामिल हैं. ये लड़की लोगों से स्टाइलिंग असाइनमेंट की बातचीत कर उनसे एडवांस ले लेती है और फिर या तो कपड़े नहीं आते या फिर वो गायब हो जाती है.

ये वाकया सिमरन के अलावा और भी कई एक्टर्स के साथ हुआ है जिन्हें पलक पुरसवानी जानती हैं. ऐसे में उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए सतर्क रहने और कुछ भी बुक करने से पहले तहकीकात करने को कहा है.

पलक पुरसवानी की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यूजर्स ने इसे लेकर हैरानी जताई है. मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट ट्रोल हो रहे हैं.

पलक पुरसवानी के करियर की बात करें तो उन्हें 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'मेरी हानिकारक बीवी', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'दुर्गा: माता की छाया' और 'दबंगी' जैसे शोज में देखा जा चुका है.