बिग बॉस में पहचान बनाने आई थीं फलक, किया पूजा को कॉपी, टॉप 5 में मिलेगी जगह?

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस फलक नाज बिग बॉस ओटीटी में अपनी खोई पहचान वापस पाने आई थीं. तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के बाद उन्हें सब शीजान की बहन के तौर पर जानने लगे थे. 

कहां खो गईं फलक 

बिग बॉस के घर में उन मुश्किल दिनों पर बात करते हुए फलक ने कहा कि लोग उन्हें कातिल की बहन बुलाते थे. इसलिए उन्होंने बिग बॉस में आने का फैसला किया. 

फलक ने शो के होस्ट सलमान खान से भी यही कहा था कि वो बिग बॉस में खुद की खोई पहचान वापस पाने आई हैं. हालांकि, दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी  शो में उनका गेम प्लान समझ नहीं आ रहा है.

बिग बॉस के घर में वो पूजा भट्ट की राह पर चलती दिख रही हैं. पूजा जो बात इंग्लिश में कहती हैं, वही बात फलक हिंदी में कहती नजर आती हैं. 

सभी घरवालों ने फलक की इस आदत को नोटिस किया. यहां तक कि वीकेंड का वॉर पर सलमान ने भी इस मुद्दे पर बात की. 

सलमान ने फलक को सलाह देते हुए कहा कि अगर वो पूजा को कॉपी कर रही हैं, तो ठीक नहीं है. उन्हें अपनी इस आदत में फौरन बदलाव करना चाहिए. 

वहीं अगर वो पूजा को कॉपी नहीं कर रही हैं और ये सिर्फ लोगों की गलतफहमी है, तो इसे भी क्लीयर कर दें. 

6 हफ्तों का शो है. 2 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन अब तक फलक ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे उन्हें टॉप 5 में देखा जा सके. 

उन्होंने जब शो में एंट्री ली थी, तब वो एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट नजर आ रही थीं. पर अब एक्ट्रेस फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरती दिख रही हैं.