Bigg Boss: घर से भागने को तैयार कंटेस्टेंट, कहीं एक्सटेंशन मेकर्स पर पड़े न भारी!

10 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 को शुरू हुए 3 हफ्ते बीत चुके हैं. लेकिन कंटेस्टेंट्स अभी भी गेम में काफी सुस्ती और धीमी रफ्तार से गेम खेल रहे हैं. कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जो शो में रहना तक नहीं चाहते.

BB OTT 2 का एक्सटेंशन कितना सही?

हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में साइरस ब्रोचा को घर से बाहर जाने के लिए मिन्नतें करते हुए देखा गया. साइरस ने सलमान और शो के मेकर्स से साफ शब्दों में कहा कि उन्हें शो में नहीं रहना है, वो थक चुके हैं.

सलमान ने साइरस को गेम में बने रहने के लिए काफी समझाया, लेकिन साइरस को कोई फर्क नहीं पड़ा, वो लगातार शो से बाहर निकलने की रट लगाए रहे. 

साइरस को गेम में मोटिवेट करने के लिए उनके एक दोस्त को भी बुलाया गया, लेकिन फिर भी उन्होंने किसी की कोई बात नहीं मानी. साइरस ने कहा कि वो ना शो में सो पा रहे हैं और ना उन्हें ठीक से खाना मिल रहा है.

हालांकि, वीकेंड का वार में सलमान ने उन्हें सेव कर दिया था. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि साइरस की जिद और तबीयत को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें बीच शो से बाहर कर दिया है. 

साइरस से पहले बेबिका भी घर से बाहर जाने की डिमांड कर चुकी हैं. जैद हदीद ने जब अपनी पैंट उतारकर गंदी हरकत की थी, तब बेबिका काफी ज्यादा भड़क गई थीं. 

बेबिका ने बिग बॉस से साफ कह दिया था कि अब ना तो वो शो में रहना चाहती हैं और ना ही गेम खेलना चाहती हैं. बेबिका अपना सारा सामान लेकर दरवाजे पर बैठ गई थीं, फिर घरवालों के समझाने पर उन्होंने अपना फैसला बदला. 

जैद हदीद भी रो-रोकर घर से जाने की डिमांड कर चुके हैं. बेबिका संग लड़ाई के बाद जैद उनके तानों से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने गिव-अप करने का फैसला कर लिया.

जैद बिग बॉस से विनती करते हुए दिखाई दिए कि उन्हें बाहर जाने दिया जाए. 

शो को 3 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन कंटेस्टेंट्स में जीतने और खेलने का कोई जुनून या पैशन नजर नहीं आ रहा है. अभिषेक-पूजा भट्ट को छोड़कर सभी कंटेस्टेंट्स बैकफुट पर खेल रहे हैं.

सलमान खान को हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स को गेम खेलने के लिए एनर्जी डोज देना पड़ रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जो कंटेस्टेंट्स 3 हफ्ते में ही हार गए वो शो के एक्सटेंड होने के बाद कैसे खेलेंगे.

कंटेस्टेंट्स जिस धीमी रफ्तार से खेल रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि बिग बॉस ओटीटी को एक्सटेंड करने का फैसला शो के लिए गलत साबित हो सकता है. आपकी क्या राय है?