लिपलॉक-फ्लर्टिंग ने दिलाई TRP, यूट्यूबर्स ने हिलाया 'सिस्टम', क्यों हिट हुआ BB OTT?

10 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

बिग बॉस 13 के बाद कितने सीजन आए और गए, पर सभी ने बोर किया. इस लंबी बोरियत पर बीबी ओटीटी 2 के धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद ब्रेक लगा है.

हिट हुआ सलमान का शो

पहला ओटीटी सीजन फ्लॉप हुआ था. दूसरे सीजन में सलमान ने वापसी की और देखिए शो ने गर्दा उड़ा दिया. सोशल मीडिया ट्रेंड में शो छाया हुआ है.

इस बार शो की कास्टिंग धांसू रही. टीवी के हीरो-हीरोइनों के आगे यूट्यूबर्स ने बाजी मारी और शो को चलाया. जानते हैं उन मौकों के बारे में, जिनकी वजह से शो हिट हुआ.

जैद-आकांक्षा का लिपलॉक सालों तक याद रखा जाएगा. इससे पहले रियलिटी शो इतना बोल्ड कभी नहीं हुआ था. इस एपिसोड को जबरदस्त टीआरपी मिली.

जैद ने बेबिका के साथ लड़ाई में हद पार की थी. गुस्से में विदेशी मॉडल ने अपनी पैंट उतारकर Butt दिखाया था. इस हरकत पर जैद को सलमान की डांट पड़ी थी.

विदेशी मॉडल जैद को बिहार की मनीषा रानी ने हिंदी कोचिंग दी. मनीषा को कई दफा जैद संग फ्लर्ट करते देखा गया. दोनों की केमिस्ट्री लोगों ने पसंद की.

अभिषेक मल्हान में भले अब घमंड आ गया हो. लेकिन इसमें दो राय नहीं कि उनका इस गेम में सबसे ज्यादा योगदान रहा. उन्होंने गेम को मजेदार बनाए रखा.

बेबिका संग अभिषेक की लड़ाई ने चाहे लोगों को इरिटेट किया हो. लेकिन जब दोनों ने साथ में मस्ती की तब देखने वाले देखते रह गए. एल्विश संग अभिषेक की दोस्ती खूब जमी.

घर में जबसे एल्विश की एंट्री हुई, पूरा सिस्टम क्रैश हो गया है. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर, वन लाइनर्स दर्शकों का दिल लूटकर ले गए.

पूजा भट्ट का स्मार्ट गेम भी देखने को मिला. बिना लड़े कैसे अच्छाई के साथ गेम को जीता जाता है, कैसे इंसानियत के दायरे में रहकर गेम खेलते हैं, ये सब पूजा ने सिखाया है.

बीबी ओटीटी का फिनाले 14 अगस्त को होगा. टॉप 5 खिलाड़ियों में आपका फेवरेट कौन है?